दैनिक इंडिया न्यूज़,लखनऊ के प्रीतीनगर स्थित वशिष्ठ बाल संस्कारशाला, जो अखिल विश्व गायत्री परिवार के निर्देशन में संचालित होती है, में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वार्षिक परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 32 बच्चों को सम्मानित किया गया।
बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को जीवंत बनाया। व्यसन मुक्ति अभियान के अंतर्गत बच्चों ने एक प्रभावशाली नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से समाज को नशा मुक्ति का संदेश दिया। बच्चों को उनके प्रदर्शन के लिए मेडल प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन गायत्री प्रज्ञा मंडल, महिला मंडल और वशिष्ठ बाल संस्कारशाला के संयुक्त प्रयास से किया गया। गायत्री शक्तिपीठ, हरिनगर दुगावा, लखनऊ की टोली ने कार्यक्रम में विशेष योगदान दिया। टोली द्वारा गायत्री दीपमहायज्ञ आयोजित किया गया, जिसमें प्रीतीनगर के स्थानीय निवासियों ने भाग लिया और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही, मां गायत्री से विश्व कल्याण की प्रार्थना की गई।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. के.के. गुप्ता, डॉ. आलोक त्रिपाठी, श्री के.बी. सिंह और श्री ज्ञान श्रीवास्तव ने देवपूजन किया और बच्चों को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को राष्ट्रहित में कार्य करने और गायत्री मंत्र की उपासना को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी।
मुख्य अतिथियों का स्वागत श्री शिवम दीक्षित, उमेश जायसवाल और इंद्रेश मिश्र ने किया। कार्यक्रम का समापन वशिष्ठ बाल संस्कारशाला के आचार्य श्री इंद्रेश कुमार मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया।
प्रेरणादायक यह कार्यक्रम बच्चों और समाज के लिए नैतिक मूल्यों को मजबूत करने का सशक्त माध्यम बना।