गौदौलिया श्री बनारसी साड़ी शोरूम बना सेवा की मिशाल

24 वर्ष 24 वर्षों से सावन में करता है कांवरियों का निस्वार्थ सेवा

सावन के तीसरे सोमवार को 51लीटर रुआबज्जा शरबत पिलाकर कांवरियां श्रद्धालुओं भक्तो का किया स्वागत

दैनिक इंडिया न्यूज़ वाराणसी

वाराणसी। सावन में जहां एक ओर काशी की गलियां भोले के जयकारों से गूंज रही हैं, वहीं दूसरी ओर बनारस का गौदौलिया इलाका एक अनोखे सेवा भाव का उदाहरण बन गया है। यहां का एक परिवार बीते 24 वर्षों से हर सावन के सोमवार को कांवड़ियों की सेवा में पूरी निष्ठा से जुटा रहता है। श्री बनारसी साड़ी शोरूम के ओनर दिलीप जयसवाल उर्फ द्वारा सावन में कांवड़ियों की सेवा में समर्पित रहते हैं। हर रविवार की रात जब कांवड़ियों की लाइनें काशी में लगती हैं, तो यह दिलीप जयसवाल परिवार सोमवार को शरबत वितरण कर भावभीनी सेवा करते हैं। यह परिवार मानता है कि बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद ही उन्हें इस कार्य के लिए प्रेरित करता है।इस बार सावन के तीसरे सोमवार को उन्होंने 51 लीटर रुआबज्जा शरबत तैयार कर हजारों कांवड़ियों को नि:शुल्क पिलाया और उनकी सेवा की। इस सेवा भाव में उनके साथ कई प्रमुख लोग भी जुड़े रहे: सेवा में सहयोग देने वालों में शामिल
*गौतम गिरी, लक्ष्मी नारायण, महेश शर्मा, अल्तमस, राहुल सिंह, राजा रामपाल, पंकज यादव मौजूद रहे

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *