धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़
मधुबन,मऊ। स्थानीय तहसील क्षेत्र में एक तरफ ठंड व गलन अपने चरमसीमा पर पहुंच गई है। वहीं अलाव की व्यवस्था में नाकाफी दिख रही है। नगर पंचायत ने जहां प्रमुख जगहों पर अलाव जलवाया है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक कहीं अलाव की व्यवस्था नहीं हो सकी है। नगर पंचायत की ओर से छ: स्थानों पर अलाव जलवाने का दावा किया गया है। अन्य जगहों पर इक्का-दुक्का स्थानों पर अलाव जलवाने की व्यवस्था की गई है। परसिया जयरामगीरी, कुंवरपुरवा, तिघरा, आदि प्रतिनिधियों के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र में कहीं अलाव की व्यवस्था नहीं है। यात्रियों विद्यार्थियों को भी लेटलतीफी का शिकार होना पड़ रहा है । कोहरे व ठंड की वजह से परिवहन निगम की बस एवं स्कूली बसों मे यात्रा करने वाले लोगों को भी लेटलतीफी का शिकार होना पड़ रहा है।