ग्राम किन्तूर में सड़क पर रखा ट्रांसफार्मर बना जानलेवा, प्रशासन बेखबर

ग्रामीणों की मांग – पंचायत भवन के चबूतरे पर शिफ्ट हो ट्रांसफार्मर

दैनिक इंडिया न्यूज़ ,बाराबंकी, सिरौलीगौसपुर। क्षेत्र के ग्राम किन्तूर में पंचायत भवन के सामने रखा ट्रांसफार्मर ग्रामीणों के लिए खतरे का सबब बना हुआ है। खुले तारों के संपर्क में आकर अब तक कई जानवरों की मौत हो चुकी है, लेकिन प्रशासन इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अकरम अंसारी ने बताया कि कुछ दिनों पहले मुकेश बाल्मीकि की बकरी, एक कुत्ता और एक बंदर खुले तारों की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही ट्रांसफार्मर को सुरक्षित स्थान पर नहीं रखा गया तो भविष्य में कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

पंचायत भवन के चबूतरे पर रखने की योजना अधर में

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि पूर्व अवर अभियंता कटियार के निर्देश पर पंचायत भवन के किनारे एक चबूतरे का निर्माण करवाया गया था ताकि ट्रांसफार्मर को सुरक्षित स्थान पर रखा जा सके। लेकिन वर्तमान अवर अभियंता राज मौर्या से कई बार अनुरोध करने के बावजूद ट्रांसफार्मर को अभी तक चबूतरे पर नहीं रखा गया है।

ग्रामीणों की मांग – प्रशासन जल्द करे कार्रवाई

सड़क पर रखे ट्रांसफार्मर से गांववासियों को बिजली के झटके और हादसों का डर बना हुआ है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर को पंचायत भवन के चबूतरे पर शिफ्ट करने की मांग की है। यदि जल्द ही इस पर कोई कदम नहीं उठाया गया, तो ग्रामीण प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *