दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन। गुरुवार को फतेहपुर मंडाव ब्लॉक परिसर में प्रधान संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार की अध्यक्षता में एकत्रित हुए समस्त प्रधान गणों ने मुख्य विकास अधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन एडीओ आईएसबी गुलाबचंद को सौंपा। प्रधान संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार का कहना है कि वर्ष 2022-23 में मनरेगा योजना के तहत नाली, खड़ंजा,इंटरलॉकिंग,अमृत सरोवर,मनरेगा पार्क,प्राथमिक विद्यालय का बाउंड्री वाल,खेल मैदान आदि कार्य कराया गया। कार्य होने के बाद खंड विकास अधिकारी व बाबू की संवेदनहीनता के कारण सरकार द्वारा जारी धनराशि के बावजूद भुगतान नहीं हो पाया। आरोप है कि वर्ष 2022-23 में बना एफटीओ डिलीट कर दिया गया। जिससे प्रधान संग आहत है उनके सामने तमाम दिक्कतें उत्पन्न हो रही है। प्रधानों का कहना है कि मुख्य सचिव का क्षेत्र होते हुए यहां कई सप्ताह बीत चुके खंड विकास अधिकारी के ट्रांसफर होने के बाद नवागत कोई खंड विकास अधिकारी नहीं आ सका। जिसके चलते 78 ग्राम पंचायतों के सामने तमाम तरह की दिक्कतें देखने को मिल रही। जिससे होने वाले सभी विकास कार्य ठप पड़े हैं। प्रधान संघ ने नए खंड विकास अधिकारी की मांग के साथ-साथ अपनी समस्या को बताते हुए कार्यों का भुगतान करने की मांग की है। भुगतान न होने की दशा में आंदोलन की चेतावनी देते हुए सड़क पर उतरने को बाध्य बताया। इस दौरान प्रधान रामलाल राजभर, सुनील कुमार, सत्येंद्र कुमार जितेंद्र कुमार, लक्ष्मण कुमार,प्रेम प्रकाश, जगदीश राजभर,आनंद कुमार मौर्य,प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार आदि प्रधान मौजूद रहे।
2023-07-20