घपलेबाजी में हारदोई सबसे आगे, डबल इंजन के सरकार का डर नही अधिकारियों में

ब्यूरो दैनिक इंडिया न्यूज़ हरदोई

ग्राम पंचायत बरगावाँ विकासखंड टडियावा जनपद हरदोई में ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कराके 100 बीघा से अधिक तालाब की जमीन में सरसों व गेहूं की फसल खड़ी हुई थी जिसकी सदर एसडीएम को कई एक बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी भू माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की गई सारी फसल प्रधान व प्रधान के दबंग व्यक्तियों द्वारा कटवा ली गई जिसकी सूचना एसडीएम सदर हरदोई को संपूर्ण प्रार्थना पत्र देकर विधि पूर्वक जानकारी दी फिर भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है बैठे कार्यालय में यह भी बताया गया कि संबंधित अधिकारी द्वारा फसल की नीलामी कर दी गई है
इस की संबंधितअधिकारी से जब जानकारी लेना चाहा तो 4 दिन से लगातार जानकारी के लिए हम प्रयास कर रहे हैं फिर भी संबंधित अधिकारी द्वारा कोई जानकारी नहीं उपलब्ध कराई जा रही है
स्पष्ट हो रहा है कि संबंधित अधिकारी की सांठगांठ के कारण 2 वर्षों से तालाब की जमीन में अवैध फसल को करवा रहे हैं संबंधित अधिकारी ही
सरसों व गेहूं की फसल की कीमत लम सम सौ बिगहा में 500000 से अधिक की होगी जो संबंधित अधिकारी के कारण भू माफियाओं ने कट वाली हैं जिस पर अभी तक संबंधित अधिकारी द्वारा व उच्च अधिकारी द्वारा कार्यवाही नहीं हो रही है। सूत्र
हरदोई जिला अधिकारी अति शीघ्रता से संज्ञान में लेकर निष्पक्ष कार्यवाही निर्देशन करें

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *