वाचस्पति त्रिपाठी / डी डी इंडिया न्यूज
मऊ।उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग ने वोटरो की तमाम दिक्कतो को घर बैठे दूर करवाने के लिए एक मोबाइल ऐप विकासित किया गया हैै। वोटर हेल्प लाइन मोबाइल एप (वी0एच0ए0) नाम के इस मोबाइल ऐप के जरिये नागरिको को वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाने, उसमें संशोधन, अपमार्जन, एक ही विधानसभा के किसी अन्य भाग में स्थानांतरण, एक विधानसभा से दूसरी विधानसभा में स्थानांतरण, चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवारो को जानने, चुनाव के नतीजे जानने की सुविधा मिलेगी। केन्द्रीय चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित 01 नवम्बर से शुरू होने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में 01 जनवरी,2022 को 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले नये वोटरो के नाम जोड़ने की सुविधा भी इस एप पर मिलेगी। वोटर हेल्प लाइन एप आम जन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रस्तुत किया गया एक मोबाइल एप है। वोटर हेल्प लाइन एप पूरी तरिके से सुरक्षित है। इसमें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बेहद सरल है। इस एप को आम जन गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है एवं अपना मोबाइल नम्बर रजिस्टर कर इस एप का उपयोग कर सकते है।