
पंकज झा की कलम से✍🏻
वाराणसी के चौबेपुर थाना अंतर्गत चिरईगांव ब्लॉक पुलिस चौकी मार्ग जहां जहां लड़कियों की महादेव पीजी कॉलेज भी है ! शाम हुए होते ही चिरईगांव ब्लॉक मार्ग अंधेरे में डूब जाता है पूरा इलाका ब्लॉक मार्ग पर आने जाने वाले आम- जनमानस को अंधेरे का सामना करना पड़ता है और साथ में अराजक तत्वों का भी डर बना रहता है और इस मार्ग पर एक पुलिस चौकी है *जिसका कोई संकेतक भी नहीं बना है जिससे पुलिस चौकी जाने का मार्ग भी नहीं पता चलता जहां ना तो कोई कैमरा है ना , गस्त होता है ! हर गली चौराहा मोहल्ला स्कूल चौराहों पर कैमरा लगाने का निर्देशित करती है वही चिरई ई गांव ब्लॉक मार्ग पर जहां एक पुलिस चौकी भी है तो कहीं दूर दूर तक कोई कैमरा है ना ही कोई दूर-दूर तक कोई बिजली बत्ती की भी व्यवस्था नहीं है ! ना जाने कब होगा इस चिरई गांव ब्लॉक मार्ग पर चमकेगी रोशनी खंभे की अगर इसी तरह चिरईगांव ब्लॉक चौकी मार्ग अंधेरे में डूबा रहा तो अंधेरे मार्ग पर कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है ! और अपराधी ऐसे ही अंधेरे का फायदा घटना का अंजाम देते है !!