चुनाव की तैयारियों  को लेकर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी मधुबन के साथ की बैठक

जिलाधिकारी द्वारा संवेदनशील बूथ का किया गया निरीक्षण

देवी दयाल सिंह /दीपक
विशेष संवाददाता , मऊ
डी डी इंडिया न्यूज़
मऊ

मधुबन , मऊ । जिलाधिकारी अरूण कुमार की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों को लेकर उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी मधुबन के साथ समीक्षा बैठक मधुबन तहसील में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी से मधुबन तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत वनरेबुल एवं क्रिटिकल बूथो के बारे में जानकारी ली गयी, मधुबन विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत कुल 471 बूथ है पूर्व में कुल 436 बूथ थे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में 1200 से अधिक मतदाताओ के लिए अलग बूथ बनाने के निर्देश के क्रम मे 35 नये बूथ का निर्माण हुआ। जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी मधुबन को निर्वाचन सम्बन्धित सभी कार्याे को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। उक्त अवसर पर विधान सभा मधुबन के अन्तर्गत विकलांग मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता के बारे में जानकारी ली गयी, जिसमें 7 हजार से अधिक 80 वर्ष की आयु के मतदाता होने पर संदेह जताते हुए जिलाधिकारी द्वारा इसका सत्यापन कराने के निर्देश दिये गये। इसके उपरान्त जोन एवं सेक्टरो की संख्या के बारें में जानकारी ली गयी। इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के बारे में जानकारी लेते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम बड़े  पैमाने पर कराने के निर्देश दिये गये, साथ ही उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि लोगों को जागरूक करें  कि लोग अधिक से अधिक संख्या में बूथ पर जाकर मतदान करें । क्षेत्राधिकारी मधुबन से असलहों  की जानकारी ली एवं शत प्रतिशत असलहों  को जमा कराने के निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी से फार्म-6, 7 एवं 8 की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली एवं उनके तत्काल निस्तारण के निर्देश दिये। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सभी बूथों  पर बिजली,  पानी, रैम्प, शौचालय आदि के बारे में जानकारी लेते हुए जिस बूथ पर बिजली पानी, रैम्प, शौचालय आदि की कमी है उस बूथ पर व्यवस्था कराने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी को निर्वाचन से सम्बन्धित सभी कार्याें को  सही ढंग से एवं समय से पूर्व पूरा करने के निर्देश दिये गये। 

बैठक के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा मुधबन तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय मधुबन में स्थिति बूथों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सुपरवाइजर से उससे सम्बन्धित बूथ पर कुल मतदाता की संख्या, विकलांग मतदाता की संख्या, 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता की संख्या के बारे में पूछा गया जिसका संतोषजनक जवाब नही देने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी फटकार लगाते हुए निर्वाचन से सम्बन्धित सभी महत्वपूर्ण बिन्दु की जानकारी रखने के निर्देश दिये गये। 

उक्त अवसर पर उप जिलाधिकारी अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी मधुबन उमाशंकर उत्तम, जिला सूचना अधिकारी डा0 धनपाल सिहं आदि उपस्थित रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *