चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

दैनिक इंडिया न्यूज़, वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, 17 जुलाई 2025 को हसनैन पुत्र फिरोज निवासी ग्राम हरहुआ डिह थाना बड़ागांव ने पुलिस को सूचना दी थी कि उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल (UP65 DM 4459) सातोमहुआ के पास खड़ी कर कुछ कार्य किया और लौटने पर देखा तो वाहन गायब था। काफी खोजबीन के बाद भी मोटरसाइकिल का पता न चलने पर उन्होंने थाना बड़ागांव में प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर पुलिस ने मुकदमा संख्या 329/2025 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

इसी क्रम में थाना बड़ागांव पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति मंगारी से वाराणसी की ओर आ रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दल्लीपुर नहर पुलिया के पास से गौरव सिंह उर्फ गोलू पुत्र इन्द्रपाल सिंह निवासी सुरवाँ, थाना बड़ागांव, जनपद वाराणसी (उम्र लगभग 27 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी की गई सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (UP65 DM 4459) बरामद की गई।

पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने 17 जुलाई को सातोमहुआ से उक्त बाइक चोरी की थी और आज उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। उसने यह भी बताया कि पूर्व में थाना फूलपुर, मिर्जामुराद और बड़ागांव में चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। गौरव सिंह ने बताया कि वह चोरी के सामान को बेचकर ही अपना भरण-पोषण करता है।

पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *