
दैनिक इंडिया न्यूज़ पंकज झा
रेलवे में हो रही आपराधिक घटनाओं की रोकथाम व सुरक्षा व्यवस्था के लिए अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी0, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे राहुल राज व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज अभिषेक यादव, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कैंट श्री कुंवर प्रभात सिंह द्वारा कड़े निर्देश दिये गये थे । निर्देश के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह थाना जीआरपी वाराणसी कैंट के नेतृत्व में चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान रेलवे स्टेशन वाराणसी कैंट के प्लेटफार्म संख्या 02 से एक नफर अभियुक्त रंजीत कुमार मौर्या पुत्र स्व0 देवनारायन महतो नि0 हिरावनपुर कालोनी कलुआ बाबा मंदिर सारनाथ थाना सारनाथ जिला वाराणसी उम्र-19 वर्ष के कब्जे से 02 अदद चोरी के मोबाइल भिन्न -2 कंपनियों के एड्राइड मोबाईल ओप्पो कम्पनी जिसका IMEI NO-(1) 866830044151994(II) 866830044151986 सम्बन्धित मु0अ0सं0-310/24 धारा 305(बी)बीएनएस (2) एड्राइड मोबाईल रेडमी कम्पनी-13 पर्पल रंग IMEI NO-(I) 86718206140758(II) 867182061407597 सम्बन्धित मु0अ0सं0 59/25 धारा 303(2) बी0एन0एस बरामद कर गिरफ्तार किंया गया । बाद गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।