धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़
मधुबन,मऊ। तहसील क्षेत्र के गंगऊपुर स्थित वीएमवाई इंटरनेशनल स्कूल के खेल मैदान पर 6 दिवसीय अंतरप्रांतीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल के छात्र छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से किया। उद्घाटन मैच बेल्थरा रोड बलिया एवं गोंडा की टीमों के बीच खेला गया। 90 मिनट तक चले इस कड़े संघर्ष में दोनों टीमें 0-0 की बराबरी पर रही। अंत में दोनों टीमों को 5-5 पेनल्टी किक दिए गए। जिसमें एक बार फिर मुकाबला बराबरी पर रहा। अंत में बाजी गोंडा की टीम के हाथ रही और उसने छठे पेनल्टी किक को गोल में तब्दील कर दिया। जबकि बेल्थरा रोड की टीम गोल करने से चूक गई। इस प्रकार गोण्डा की टीम ने अगले चक्र में प्रवेश किया। इससे पहले पूर्व मंत्री चंद्रदेव राम यादव उर्फ़ करैली ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एंव टास कर इस प्रतियोगिता की शुरुआत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज की युवा पीढ़ी क्रिकेट के प्रति आकर्षित हो रही है। फुटबॉल को लेकर हमारी युवा पीढ़ी की रूचि कम होती जा रही है। ऐसे में इस आयोजन से युवाओं में फुटबॉल को लेकर आकर्षण बढ़ेगा।
प्रतियोगिता के आयोजक वीएमवाई इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक एंव पूर्व ब्लॉक प्रमुख फतेहपुर मंडाव चंद्रमणि यादव का कहना था कि इस आयोजन का उद्देश्य आज के युवा वर्ग में फुटबॉल को लेकर नई जोश एंव उमंग पैदा करना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगले 6 दिनों तक क्षेत्रीय जनता को कई प्रदेश की टीमों के रोमांचक मुकाबलों से रूबरू होने का अवसर मिलेगा। मैदान के चारों तरह फुटबॉल प्रेमियों की बड़ी भीड़ दोनों टीमों के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करती नजर आई।निर्णायक की भूमिका में तरुण प्रताप यादव, प्रभात मिश्रा, मारूफ अहमद एंव राजू कुमार ने अपने दायित्व का निर्वहन किया तो वहीं बृजेश यादव ने अपनी मधुर कमेंट्री की मदद से दर्शकों को बांधे रखा।
इस दौरान ऋषि राम नरेश ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन विजय मल्ल यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामायण यादव, सपा जिला अध्यक्ष दूधनाथ यादव, डॉ नासिर अली, प्रधान दुबारी सपन कन्नौजिया सहित बड़ी संख्या में फुटबॉल प्रेमी मौजूद रहे।