वर्तमान दरों में 4% से 16% तक की होगी बढ़ोतरी
8 अगस्त तक ली जाएगी आपत्तियां एवं सुझाव
धनञ्जय पाण्डेय
दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ। जनपद में दिनांक 10 अगस्त 2022 से मूल्यांकन सूची (सर्किल रेट) की नई दरें लागू हो जाएंगी। अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश स्टांप (संपत्ति का मूल्यांकन, द्वितीय संशोधन) नियमावली 2013 के नियम 4(1) के अंतर्गत जनपद में वर्तमान में लागू मूल्यांकन सूची का पुनरीक्षण कर, 10 अगस्त से नई दरों की लागू किया जाना है। मूल्यांकन सूची में कृषि भूमि के अलावा अकृषि भूमि एवं वाणिज्यिक संपत्ति भी शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित नई दरें जनपद के सभी उपनिबंधक कार्यालयों में दिनांक 01 अगस्त,2022 से अवलोकनार्थ उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि दिनांक 8 अगस्त शाम 5:00 बजे तक कोई भी नागरिक इस संबंध में अपने सुझाव एवं आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में नई दरों में 4% से 16% तक की बढ़ोतरी की गई है।