11 अगस्त से 17 अगस्त तक कोई भी व्यक्ति अपने निजी स्थान पर राष्ट्रीय ध्वज को दिन एवं रात में फहरा सकता है
धनञ्जय पाण्डेय
दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ। अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस मनाया जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 14 अगस्त 2022 को अपने कार्यालय की साफ-सफाई एवं रात्रि में प्रकाश की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को नगर क्षेत्र में प्रभात फेरी, नगर पालिका परिषद कार्यालय से प्रारंभ होकर चौक तक तथा झंडारोहण के पश्चात रैली समाप्त होगी। समस्त उप जिलाधिकारी एवं कार्यालय अध्यक्ष अपने-अपने कार्यालयों में झंडारोहण करेंगे, तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार के सदस्य को सम्मानित भी करेंगे। स्वतंत्रता दिवस के 1 दिन पूर्व जनपद के ग्रामीण/नगरीय क्षेत्रों में स्थित शहीद स्मारक गणमान्य महापुरुषों/शहीदों की मूर्तियों की साफ-सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था का कार्य ग्रामीण क्षेत्र में खंड विकास अधिकारी तथा शहरी क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी द्वारा सुनिश्चित कर लिया जाए। मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा द्वारा बताया गया कि जनपद में 3 लाख 89 हजार राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाएंगे।
उक्त अवसर पर डी0एफ0ओ0, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, युवा कल्याण अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।