दैनिक इंडिया न्यूज,लखनऊ।पौष शुक्ल द्वादशी के अवसर पर राम नगरी अयोध्या सहित देश और दुनिया में करोड़ों सनातनी हर्षोल्लास के साथ रामलला प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ मना रहे हैं। इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में भी रामलला की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भव्य राम रथ यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा भारती भवन स्थित गुरु तेग बहादुर शहीद द्वार से रघुवीर नगर प्रखंड (पश्चिम भाग) में प्रारंभ हुई।
यात्रा का शुभारंभ राज्यसभा सांसद और पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने झंडी दिखाकर किया। रथ यात्रा के मार्ग पर हजारों सनातनियों ने “जय श्री राम” के गगनभेदी उद्घोष और पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया।
राम भक्तों के उत्साह को डमरू, शंखनाद, मंजीरे, ढोल और नगाड़ों की गूंज ने और अधिक ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। भक्तगण नाचते-गाते पूरे मार्ग को संकीर्तन और भक्ति ध्वनि से गुंजायमान करते रहे।
यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए ADCP (सेंट्रल) मनीषा सिंह, ACP (कैसरबाग) रत्नेश सिंह, इंस्पेक्टर नाका वीरेंद्र त्रिपाठी, और इंस्पेक्टर अमीनाबाद पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
राम रथ यात्रा का यह भव्य आयोजन राजधानीवासियों के लिए धर्म और आस्था का संगम बन गया, जो लंबे समय तक लोगों के हृदय में भक्ति की स्मृतियां छोड़ जाएगा।