जल जीवन मिशन प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर ने किया रवाना

दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन,मऊ। फतेहपुर मंडाव ब्लॉक परिसर से शुक्रवार को जल जीवन मिशन के तहत जल प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर एडीओ पंचायत सुरेंद्र यादव,डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर शिखा तिवारी ने फतेहपुर मंडाव ब्लाक अंतर्गत आने वाले 78 ग्राम पंचायतों के लिए रवाना किया। डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर शिखा तिवारी ने बताया कि विभिन्न पंचायत एवं गांव में जाकर जल का सही उपयोग, जल का बचाव करना, दूषित जल का प्रयोग न करने के लिए लोगों को जागरूक करेगी। इस दौरान लोगों के सुझाव भी आमंत्रित किए जाएंगे। समस्या की शिकायत भी दर्ज होगी। त्वरित समाधान करने का प्रयास भी होगा। लोगों के बीच जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक हर घर नल जल योजना के तहत जिले के प्रत्येक घरों में नल जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। बड़े स्तर पर कार्यक्रम चलाया जा रहा है। प्रायः ऐसा देखा गया है कि 80 फीसद रोग दूषित पानी पीने की वजह से होता है। इसलिए लोगों को जागरूक कर नल जल योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिससे अधिक से अधिक लोगों को नल जल योजना से जोड़ा जाए और इस अभियान को सफल कराया जा सके। ग्रामीण इलाकों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना पेयजल विभाग की प्राथमिकता में शामिल है। इसी उद्देश्य को लेकर ग्राम पंचायतों में अधिकतर इलाकों में नल से जल पहुंचने लगेगा। कार्यक्रम में सचिव पंकज मल्ल, अरविंद त्रिपाठी, रमेश यादव,गया प्रसाद एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *