जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कृषि, उद्यान, मत्स्य, लघु सिंचाई, सहकारिता एवं दुग्ध विकास विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न

दैनिक इंडिया न्यूज़ संवाददाता-धनञ्जय पाण्डेय

मऊ। जिला अधिकारी श्री अरुण कुमार ने कृषि, उद्यान, मत्स्य,लघु सिंचाई, सहकारिता एवं दुग्ध विकास एवं नलकूप खंड के विभाग के अधिकारियों साथ मासिक समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान जिला अधिकारी ने बारी-बारी से सभी विभागों में वर्तमान में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं उनके प्रगति के बारे में जानकारी ली। बैठक के दौरान उपनिदेशक कृषि ने बताया कि ई0के0वाई0सी0 सत्यापन में लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 72% किसानों का के0वाई0सी0 का कार्य पूर्ण हो चुका है, जिससे जनपद मऊ प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। जिलाधिकारी ने ई0के0वाई0सी0 सत्यापन में अतिरिक्त प्रयास कर अवशेष लक्ष्यों को शीघ्र ही पूरा करने के निर्देश दिए। अपात्रो द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्राप्त करने एवं उनसे वसूली के संबंध में उपनिदेशक कृषि ने बताया कि अपात्रों से वसूली के संदर्भ में जनपद मऊ का 14वां स्थान है।जिलाधिकारी ने अपात्र लोगों से वसूली कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बीज वितरण एवं उर्वरक की उपलब्धता के बारे में उप निदेशक कृषि से जानकारी लेते हुए इनकी पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सोलर पंप योजना के बारे में उपनिदेशक कृषि ने बताया कि जनपद में कुल 82 भौतिक लक्ष्य के सापेक्ष 200% आवेदन आए हैं। शीघ्र ही इनमें आगे की कार्रवाई पूर्ण की जाएगी। मत्स्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक मत्स्य को अब तक कुल हुए पट्टों का तहसील से गाटों के आधार पर सूचना एकत्रित करने के साथ ही मछुआरों के लिए के0सी0सी0, दुर्घटना बीमा योजना में अब तक हुई प्रगति के बारे में जानकारी ली उन्होंने सहायक निदेशक मत्स्य को फिश मंडी के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा जिससे जनपद में मछुआरों के लिए मंडी की स्थापना की जा सके। बैठक के दौरान लघु सिंचाई के अधिकारी ने बताया 100 दिन की कार्ययोजना में 440 बोरिंग के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 495 बोरिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। उद्यान विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी को शहरी क्षेत्र के लिए लगभग 1 हेक्टेयर के नए पार्क का प्रस्ताव तैयार करने को कहा जिससे शहर में एक नए पार्क की स्थापना की जा सके। जिलाधिकारी ने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने विभागों की योजनाओं की प्रगति में तेजी लाएं और यथाशीघ्र निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करें ।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री राम सिंह वर्मा उपनिदेशक कृषि श्री एस पी श्रीवास्तव जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार, लघु सिंचाई विभाग के अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य रिचा चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *