जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित संयुक्त कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

3 माह पूर्व पटल परिवर्तन के उपरांत भी कार्यभार ग्रहण न करने पर नाजिर को निलंबित करने के दिए निर्देश

धनञ्जय पाण्डेय

दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ। जिलाधिकारी अरुण कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित संयुक्त कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पुराने जारी आर.सी. की वसूली की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली एवं उससे संबंधित रिकार्डो का भी निरीक्षण किया।
संयुक्त कार्यालय में स्थित सी.आर.ए. पटल पर तैनात लिपिक विजय प्रकाश पांडे द्वारा संतोषजनक रिकॉर्ड ना उपलब्ध कराने पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए अपर जिला अधिकारी को संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलों पर भेजे गए सभी पुराने आर.सी. की वसूली की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेने के साथ ही उनमें आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश अपर जिला अधिकारी को दिए। जिला अधिकारी ने पूर्व में तहसीलों पर भेजे जा चुके सभी आर.सी. के आंकड़े दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने आरसी जारी करने एवं वसूली कार्यों से संबंधित सभी कर्मचारियों को कार्यों में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के अलावा अपर जिला अधिकारी भानु प्रताप सिंह,मुख्य राजस्व अधिकारी अभय पांडे एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *