देवीदयाल सिंह/डीडी इंडिया न्यूज
मऊ । सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन सजग एवं बेहद गंभीर है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी अरुण कुमार ने पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के साथ विधानसभा क्षेत्र घोसी स्थित कई अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया। पूर्व में हुए पंचायत चुनाव में इन बूथों पर गड़बड़ी की शिकायत पाई गई थी। सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा जूनियर हाई स्कूल भिखारीपुर स्थित बूथो का निरीक्षण कर वहां पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली गई। पूर्व के चुनाव में स्थानीय लोगों से हुई गड़बड़ियों की जानकारी लेते हुए वहां पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को जिलाधिकारी ने विधानसभा चुनाव में अधिक सजग एवं सतर्क रहने के निर्देश दिए। वहां पर उपस्थित बीएलओ से निर्वाचन के तैयारियों के संबंध में पूछे गए सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं देने पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाई। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा कम्पोजिट विद्यालय रसूलपुर एवं कम्पोजिट विद्यालय बेलभद्रपुर में स्थित बूथों का निरीक्षण किया गया एवं मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली गई। शांतानंद स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज अमिला स्थित बूथों के निरीक्षण के दौरान वहां पर बिजली व्यवस्था ठीक नहीं होने एवं चार्जिंग प्वाइंट की व्यवस्था नहीं होने पर जिलाधिकारी ने संबंधित प्रधानाचार्य को इसे तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बूथों पर पानी, रैम्प, शौचालय के साथ विशेष तौर पर बिजली की व्यवस्था एवं चार्जिंग प्वाइंट को लेकर जिलाधिकारी गंभीर दिखे, साथ ही वहां पर उपस्थित स्थानीय लोगो के माध्यम से चुनाव में ब्यवधान उत्पन्न करने वालों को कड़ा संदेश देते हुए चेतावनी दी कि चुनाव में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ इस बार कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी घोसी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली घोसी, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 धनपाल सिंह उपस्थित रहे।