जनपद में बनाए गए मतदेय स्थलों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ मतदान।
बढ़राव एवं फतेहपुर मंडाव में शत-प्रतिशत मतदान, सबसे कम नगर पालिका परिषद मऊ 95.35 प्रतिशत ।
देवीदयाल सिंह
विशेष संवाददाता, मऊ
डी डी इंडिया न्यूज
मऊ।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद (स्थानीय प्राधिकारी )चुनाव -2022 के दृष्टिगत जनपद मऊ में कुल 10 मतदेय स्थल बनाए गए थे ,जहां पर मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हुई। मतदान प्रक्रिया के दौरान ही जिलाधिकारी अरुण कुमार ने पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के साथ कई बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी बूथों पर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक एवं सुचारू रूप से चल रही थी। इस दौरान बूथों पर तैनात चुनाव कर्मियों एवं सुरक्षा बलों को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कोई भी बाहरी व्यक्ति बूथ के अंदर प्रवेश न करने पाए। मतदाताओं की अच्छी तरह से जांच पड़ताल करके ही उसको अंदर प्रवेश करने दें। कोई भी मतदाता बूथ के अंदर मोबाइल, पेन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ अंदर प्रवेश न करने पाये। उन्होंने पोलिंग पार्टियों के कर्मियों को निर्देश दिए कि मतदान के दौरान मत की गोपनीयता का विशेष ध्यान रखें एवं एक बार में सिर्फ एक ही मतदाता को अंदर प्रवेश करने दें। बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि केवल अधिकृत व्यक्ति को ही परिसर के अंदर प्रवेश करने दें। उन्होंने सभी बूथों पर तैनात कर्मियों को मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए । साथ ही किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी।