डीडी इंडिया न्यूज़ संवाददाता-धनञ्जय पाण्डेय
मऊ। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जिलाधिकारी कक्ष में आज शस्त्र स्क्रीनिंग कमेटी की पुनः बैठक जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि मऊ जनपद में कुल 6275 लाइसेंस धारकों के सापेक्ष कुल शस्त्रों की संख्या 6598 है। जिसमें पहले ही 102 शस्त्रो को निरस्त/निलंबित किया जा चुका है। इस प्रकार जनपद मऊ में 6496 शस्त्र जमा किए जाने थे जिसके सापेक्ष दिनांक 11 फरवरी 2022 की शस्त्र स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होने तक 5541 शस्त्र जमा करा लिए गए थे, शेष बचे शस्त्रों में से उक्त तिथि तक 309 शस्त्र धारकों का सत्यापन उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी द्वारा करा दिया गया था। इन शस्त्र धारकों को शस्त्र अपने पास रखने की छूट प्रदान कर दी गई थी। 469 शस्त्र धारकों को जो जनपद से बाहर है उन्हें इस शर्त पर छूट प्रदान की गई थी कि अगर बाद में कोई प्रतिकूल तथ्य सामने आता है तो उनके निलंबन/निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए वे खुद जिम्मेदार होंगे। अवशेष शस्त्रों में से चोरी या बिक्री हुए शस्त्रों के अलावा शेष शस्त्र धारकों को दिनांक 15 फरवरी 2022 के पहले शस्त्र जमा करने या प्राधिकार पत्र प्राप्त करने की नोटिस शस्त्र स्क्रीनिंग कमेटी की पूर्व में हुई बैठक में जारी की गई थी। नोटिस के उपरांत दिनांक 15 फरवरी 2022 की शस्त्र स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि अभी भी 36 शस्त्र धारकों ने अपने शस्त्र न तो जमा किए हैं, न ही प्राधिकार पत्र प्राप्त किया है। मंगलवार की बैठक में जिलाधिकारी ने इस शस्त्र धारकों को तीन दिन का समय देते हुए शस्त्र जमा करने हेतु अंतिम नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि अगर अंतिम नोटिस के बाद भी शस्त्र जमा नहीं कराए जाते हैं तो इन शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त/निलंबित कर दिए जाएंगे। उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुशील घुले चंद्रभान के अलावा नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी,समस्त क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।
2022-02-16