देवी दयाल सिंह/डीडी इंडिया न्यूज मऊ
कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली तथा अन्य राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
जिलाधिकारी मऊ श्री अरुण कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली तथा अन्य राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कर प्राप्तियो पर विभागवार समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा आबकारी, परिवहन, विद्युत , एवं खनन विभाग को राजस्व वसूली कार्य में तेजी लाने एवं निर्धारित लक्ष्यों को शत प्रतिशत हासिल करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सहायक महानिरीक्षक निबंधन को निर्देश दिए कि बड़े बैनामों का परीक्षण जिलाधिकारी अथवा अपर जिलाधिकारी स्तर से अवश्य कराएं। उन्होंने तहसील में भी बडे बैनामों का स्थलीय परीक्षण करने के निर्देश समस्त उप जिलाधिकारियों को दिए। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को शेष 10 दुकानों को शीघ्र ही नियोजित करने के निर्देश दिए। समस्त उप जिलाधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने तहसील की 10 बड़े बकायेदारों की सूची बनाकर उनकी वसूली में तेजी लाएं। उन्होंने राजस्व न्यायालय द्वारा जारी आदेशों के अनुपालन में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील स्तर पर भी किसान दुर्घटना बीमा हेतु एक काउंटर बनाएं जिससे किसानों को बीमा का लाभ लेने हेतु इधर-उधर न भटकना पड़े। आवेदन के बाद किसान को रिसिविंग पर्चा अवश्य उपलब्ध कराएं। उन्होंने 2 सप्ताह के अंदर जितने भी नए पट्टे जारी किए गए हैं उनका सर्वेक्षण कर उस पर पट्टेदार को कब्जा दिलाने हेतु अभियान चलाकर कार्य करने को कहा। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य योजना बनाकर लेखपालों की टीम बनाएं एवं उनको क्षेत्र में लगातार भ्रमण करने हेतु निर्देश दें जिससे वह शिकायतों को सुनकर मौके पर ही निस्तारण करा सकें। उन्होंने नए भू माफिया एवं नए शराब माफियाओं का भी चिन्हांकन कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समस्त नगर पंचायतों में अपशिष्ट प्रबंधन हेतु भूमि एवं प्रत्येक ब्लॉक में तीन नए गौशाला निर्माण हेतु जमीन के व्यवस्था करने के भी निर्देश समस्त उप जिलाधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि अपने स्तर से जारी किए गए सभी आदेशों के अनुपालन की स्थिति की लगातार समीक्षा करते रहें। जिलाधिकारी ने सभी विभागों से वसूली कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए जिससे लक्ष्य की प्राप्ति हो सके।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन समस्त उपजिलाधिकारी
, समस्त तहसीलदार के अलावा अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।