वाचस्पति त्रिपाठी / डी डी इन्डिया न्यूज
मऊ । जिला पूर्ति अधिकारी विकास गौतम द्वारा एक विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया गया कि माह जनवरी 2022 में प्रथम चक्र में दिनांक 06 जनवरी 2022 से 15 जनवरी 2022 तक होने वाले राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 योजना के अन्तर्गत अन्त्योदय कार्ड पर 35 किग्रा खाद्यान्न जिसमें गेहूॅ 20 किग्रा व चावल 15 किग्रा तथा पात्र गृहस्थी कार्ड से सम्बद्ध प्रति यूनिट गेहूॅ 03 किग्रा0 तथा चावल 02 किग्रा खाद्यान्न निःशुल्क वितरण किया जायेगा। तथा साथ-साथ समस्त कार्डधारकों को प्रति कार्ड 01 किग्रा0 आयोडाइज्ड नमक, 01 किग्रा दाल/साबुत चना तथा 01 लीटर सरसो/रिफाइण्ड तेल का वितरण निःशुल्क किया जायेगा।