दैनिक इंडिया न्यूज़,हरदोई – चिकित्सीय आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए हर समय तैयार रहने वाली 108 एम्बुलेंस एक बार फिर वर्तमान समय बढ़ाते प्रकोप को देखते हुए जीवन रक्षक रूप में साबित हुई है, ब्लॉक स्तर पर तैनात 108 की एंबुलेंस इस इस समय डेंगू, टाइफाइड, मलेरिया जैसे जानलेवा बुखार के मरीजों को अविलंब हायर सेंटर लेकर जाने में सदैव तत्पर है। एम्बुलेंस सेवाओ से जनपद के लोगो मे काफी हद तक सन्तोषजनक विचार ही मिलते हैं।
ऐसे ही एक मामला शुक्रवार को संज्ञान में आया है जिसमें 108 एम्बुलेंस के द्वारा एक किशोरी को समय पर चिकित्सीय सहायता हेतु अविलंब चिकित्सक के परामर्श पर मेडिकल कॉलेज लखनऊ लेकर रवाना हुई, ज्ञात हो कि शाम के समय बजे किशोरी संध्या पुत्री धूप सिंह उम्र 16 साल को अचानक खून की उल्टी होने लगी, जिसको स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां हालत गम्भीर देखते हुए लखनऊ स्थित किंगजार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया, रेफर के बाद ईएमटी राहुल कुमार के द्वारा तत्काल मरीज को 108 एंबुलेंस में लेकर केजीएमयू रवाना हो गए, ई0एम0टी0 राहुल कुमार के द्वारा पीड़ित किशोरी का बार बार चेकअप कर चिकित्सक से परामर्श लेते हुए आवश्यक प्राथमिक उपचार देते रहे। एम्बुलेंस कर्मचारी की सेवा देख कर पीड़ित किशोरी के परिजनों ने ई0एम0टी0 राहुल कुमार की ढेर प्रशंसा की, इससे सिद्ध है कि वास्तव में धरातल स्तर पर सेवा हेतु एम्बुलेंस सदैव मरीजों के लिए तत्पर है।।
2023-09-29