जेपी सिंह ने संस्कृत भारती प्रान्त मुख्यालय से वृक्षारोपण जन अभियान-2023 का शुभारम्भ किया

आओ मिलकर पौध लगायें पर्यावरण संतुलित बनाए-जेपी सिंह

दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के आवाह्न पर वन विभाग, नगर-निगम तथा उद्यान विभाग के सहयोग से जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारतीन्यास अवधप्रान्त ने संस्कृत भारतीन्यास कार्यालय व शिवमन्दिर परिसर महानगर मे वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। वृक्षारोपण मे जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारतीन्यास के साथ प्रदेश के प्रसिद्ध चिकित्सक डा बी पी सिंह अध्यक्ष मिडलैंड हॉस्पिटल व अनुसंधान संस्थान ,डा पुनीत महलोत्रा वरिष्ठ जठरांत्ररोगविज्ञान (Gastroenterology) चिकित्सा विशेषज्ञ, डा संजय निरंजन प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ, प्रभात अद्यौलिया वरिष्ठ अधिवक्ता,सुन्दर लाल उकील अध्यक्ष संस्कृतभारती अवधप्रांत ,ब्रजेश बर्थवाल, अध्यक्ष जनपद अध्यक्ष, सुनील शांखधर मंडल महामंत्री,भजपा तथा रवीन्द्र काचरू,शरद श्रीवास्तव, गिरीश जोशी,विश्वनाथ जी,संजीव पाण्डेय अधिवक्ता,उमेश जी संस्कृतभारती के सदस्यगणों व स्थानीय नागरिकों ने सहभागिता कर पुष्प वृक्ष,फल वृक्ष एवं औषधीय वृक्ष रोपण कर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया। जे पी सिंह ने वृक्षों के महत्व के साथ साथ पशु-पक्षी, कीट पतंग, मानव जीवन व प्रकृति जीवन चक्र पर इस रोपण के महत्व से उपस्थित सहभागियों को आलोकित करते उनके सहयोग के लिए अंतर्मन पटल से आभार व्यक्त किआ।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *