ठंड का सितम जारी,लोग परेशान, जनजीवन अस्त-व्यस्त

 धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़

मधुबन,मऊ। तहसील क्षेत्र में ठंडक जारी रहने से जनजीवन प्रभावित हो गया है। इसके चलते बाजारों से रौनक गायब सी है। पारा गिरने से ठंड में भी बढ़ोतरी हुई है। लगभग 2 हफ्ते से ठंडक मे बढ़ोतरी हुआ है। इससे जनजीवन पर भी असर पड़ा है। बाजारों में रौनक कम दिख रही है, दुकानदारों को भी मंदी का सामना करना पड़ रहा है । पारा गिरने से ठंडक भी बढ़ गई। ठंडक ज्यादा होने के कारण दुकानदारों ने आग का सहारा लिया है। तहसील क्षेत्र के किसानों को बारिश एवं पाला की चिंता सता रही है। इससे क्षेत्र के किसानों को सब्जियों और जानवरों के चारे के लिए चिंता सता रही है। किसान पारस यादव, द्वारिका,मुनेश्वर चौहान , रमेश यादव ने कहा कि क्षेत्र में पहले बारिश और ओलावृष्टि ने धान की फसल पर पानी फेरा और फिर गेहूं की फसल भी अच्छी नहीं हो पाएगी अगर पाला गिरता है तो जिससे किसानों को दोहरी मार लग जाएगी। अभी हम लोग जानवरों के चारे के लिए चिंतित है। ज्यादातर जानवरों के चारे न होने के कारण उनको ठंडी के समय खुले आसमान में घुमाने को मजबूर हैं । खराब मौसम ने किसानों की नींद उड़ा दी है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *