धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़
मधुबन,मऊ। थाना समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम मनोज कुमार तिवारी की अध्यक्षता में किया गया। कुल 3 मामले प्रस्तुत हुए। जिसमें एक का समाधान मौके पर हुआ। शेष मामले जिम्मेदारों को सौंप दिया गया। थाना दिवस पर अधिकतर समस्या राजस्व से जुड़ी जमीनी लड़ाई और खेत के चकरोडो पर कब्जे की सुनने व देखने को मिली । थाना समाधान दिवस में न्याय की उम्मीद लेकर आने वाले फरियादियों को समय पर न्याय नहीं मिल पा रहा है। इसमें ज्यादातर मामले भूमि विवाद के आते हैं। इनके निस्तारण के लिए फरियादी संबंधित थाने का चक्कर लगा चुका है। तमाम उम्मीद लेकर फरियादी स्थानों पर पहुंचते हैं लेकिन ज्यादातर को मायूसी ही हाथ लगती है।
थाना क्षेत्र के रमऊपुर में प्राथमिक विद्यालय ताल रातोई 168 कड़ी में बना हुआ है। लेकिन विद्यालय के पास बाउंड्रीवॉल नहीं है। जब जब बाउंड्रीवाल का कार्य प्रारंभ होता है तब अगल-बगल के काश्तकारों द्वारा आपत्ति दर्ज करते हुए बाउंड्रीवॉल का कार्य रुकवा दिया जाता है। साहब क्षेत्रीय लेखपाल से जमीन की पैमाइश कराकर विद्यालय की बाउंड्रीवॉल बना दिया जाए। जिससे बच्चे सुरक्षित हो जाएं।
निर्मला देवी ग्राम प्रधान
थाना क्षेत्र के सीकरीकोल निवासी राम सरीख ने अवैध कब्जा हटवाने के लिए गांव के लेखपाल मौके पर गए। ग्राम संपत्ति की पैमाइस सही ढंग से नहीं किए। कब्जा करने वालों के खिलाफ बेदखली की कार्रवाई नहीं किए। न तो कब्जा हटाने का आदेश दिए। साहब राजस्व टीम भेजकर सीमांकन कराकर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बेदखली की कार्रवाई की जाए।
जमीन सारंगपुर के रामाकांत ने शिकायत किया कि प्रधानमंत्री योजना के तहत वह अपना आवास 10 फुट तक बना लिया है लेकिन पड़ोस के पांच लोग छत बनने से रोक रहे हैं।