दैनिक इंडिया न्यूज,अयोध्या, 7 अगस्त 2024 – अयोध्या के दिगंबर अखाड़ा में आज पूज्य संत ब्रह्मलीन महंत परमहंस रामचंद्र दास जी महाराज की 21वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में प्रतिमा अनावरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से भाग लिया और महंत जी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
समारोह में मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में महंत परमहंस रामचंद्र दास जी के जीवन और उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “महंत जी ने अपना पूरा जीवन धर्म, सत्य और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए समर्पित कर दिया था। श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण उनका अंतिम संकल्प था, जो आज संतों और श्रद्धालुओं के अथक प्रयासों से साकार हो चुका है।”
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि महंत जी का योगदान न केवल अयोध्या बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने समाज को एकता, शांति और सद्भाव की दिशा में आगे बढ़ने का मार्ग दिखाया। मुख्यमंत्री ने महंत जी के आदर्शों को याद करते हुए कहा कि उनके सिद्धांत और उपदेश हमें सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं।
इस अवसर पर कई अन्य प्रमुख संतों और समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने भी महंत परमहंस रामचंद्र दास जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके द्वारा किए गए महान कार्यों की सराहना की। समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और भक्तजन उपस्थित थे, जिन्होंने महंत जी की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की।