दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए कृत संकल्पित उत्तर प्रदेश सरकार -जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी अनुज कुमार

वाचस्पति त्रिपाठी – दैनिक इन्डिया न्यूज

मऊ । जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि जनपद मऊ के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया जाता है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ शासन के द्वारा दिव्यांगजन के लिए “राज्य निधि से दिव्यांगजनों के हितार्थ निम्न 04 प्रकार के वित्तीय सहायता प्रदान किये जाने का प्राविधान निर्धारित किया गया है। जैस:- जनपद के दिव्यांगजन द्वारा बनाये गये चित्रों, हस्तकला आदि सहित उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए प्रदर्शनी एवं कार्यशालाओं हेतु धनराशि सहायता के रूप में उपलब्ध कराना। जनपद के दिव्यांगजन जिनका खेल / ललित कला / संगीत / नृत्य / फिल्म / थियेटर/ साहित्य जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हों उन्हें राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय आयोजनों में प्रतिभाग किये जाने एवं खेल आयोजन हेतु वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना। जनपद के दिव्यांगजन हेतु दैनिक जीवनके गतिविधियों को बेहतर बनाने के लिये वैध मार्क दिव्यांगता के व्यक्तियों को उच्च सहायता वाले उपकरण (High Support Need Instruments) क्रय हेतु वित्तीय सहायता। जनपद के दिव्यांगजन हेतु जो गंभीर बीमारियों यथा-कैंसर थैलीसीमिया, प्लास्टिक एनीमिया, बहुस्केलोरोसिस से ग्रसित हों अथवा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से आच्छादित न हों को चिकित्सा हेतु वित्तीय सहायता। जनपद मऊ के इच्छुक दिव्यांगजन अधोहस्ताक्षरी कार्यालय से सम्पर्क कर किसी भी कार्यदिवस में वित्तीय सहायता हेतु आवेदन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *