डीडी इंडिया न्यूज़ संवाददाता-धनञ्जय पाण्डेय
मधुबन,मऊ । बुधवार को दिशा आईटीआई खीरीकोठा मधुबन मऊ पर लावा इंटरनेशनल मोबाइल कंपनी नोएडा द्वारा कैंपस प्लेसमेंट का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें 156 बच्चों ने भाग लिया और फाइनल इंटरव्यू में 143 बच्चों का चयन हुआ। इस प्लेसमेंट कार्यक्रम में दिशा आईटीआई के छात्रों के साथ-साथ अन्य विद्यालयों के छात्र भी उपस्थित रहे । कंपनी द्वारा निर्धारित वेतनमान के साथ -साथ यूनिफॉर्म ,कैंटीन ,मेडिकल, बीमा तथा ट्रांसपोर्ट की भी व्यवस्था दी जाती है।इस इंटरनेशनल कंपनी द्वारा विगत 3 वर्षों से दिशा आईटीआई खीरीकोठा मधुबन मऊ पर प्लेसमेंट का कार्यक्रम किया जाता है। उपरोक्त सारी जानकारी विद्यालय के प्रबंधक डॉ प्रेम भूषण पांडेय ने दिया । इस कार्यक्रम में लावा कंपनी के एचआर अश्वनी कुमार द्वारा सफल छात्रों को नियुक्ति पत्र दिया गया। तथा साथ ही यह निर्देश दिया गया कि कंपनी पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण करें। इस उक्त अवसर पर विद्यालय के अनुदेशक प्रभात कुमार तिवारी, अमित कुमार, बबलू कुमार सहित अन्य अनुदेशक उपस्थित थे। सफल छात्रों को विद्यालय प्रबंधक प्रेम भूषण पाण्डेय द्वारा उज्जवल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.