दैनिक इंडिया न्यूज़, मऊ।रामपुर थाना, जनपद मऊ के अंतर्गत मिठाई लाल पुत्र स्व. नागा चौहान, निवासी ग्राम फतहपुर ताल चंवर थाना मधुबन , ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि उनकी बेटी किरन चौहान का विवाह श्री भगवान चौहान पुत्र श्री जयराम चौहान, निवासी ग्राम कुतुबपुर धनेवा थाना रामपुर के साथ 12 नवम्बर 2024 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सम्पन्न हुआ था। विवाह की सामाजिक रीति-रिवाजों से सम्पन्नता दिनांक 4 दिसम्बर 2024 को सुनिश्चित की गई थी।
पीड़ित का आरोप है कि 25 नवम्बर 2024 को जब वह तिलक कार्यक्रम के लिए भगवान चौहान के घर पहुँचे, तो वहाँ उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। श्री भगवान चौहान, उनके पिता जयराम चौहान, माता शिवराजी देवी और भाई-बहन ने प्रार्थी को गालियाँ दीं और तिलक का सारा सामान वापस कर दिया। प्रार्थी से दो लाख रुपये और मोटरसाइकिल (होंडा कंपनी की) के साथ एक अंगूठी और माला की मांग की गई। दहेज की इस मांग को पूरा न करने पर उन्होंने पारम्परिकविवाह से इनकार कर दिया और लड़की को अपनें घर में रखनें से भी मना कर दिया।
मिठाई लाल ने आरोप लगाया है कि उपरोक्त व्यक्तियों ने धमकी दी है कि अगर वे दहेज की मांग पूरी नहीं करते हैं, तो 4 दिसम्बर को निर्धारित विवाह सम्पन्न नहीं होने देंगे। प्रार्थी ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि वह एक गरीब परिवार से संबंधित हैं और इतनी बड़ी दहेज की मांग पूरी करना उनके लिए असंभव है।
पीड़ित अत्यन्त भयभीत और सदमें में हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से उपरोक्त व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।लड़की की माँ ने बताया ,लड़की ने आत्महत्या का प्रयास किया लेकिन घर के लोगों ने मिलकर बचा लिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री से लड़की वाले मांग कर रहे है मुख्यमंत्री जी हमारी इज्जत और बेटी की जान बचा लें।