गोवध निवारण अधिनियम के अन्तर्गत की गयी कार्रवाई
वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इन्डिया न्यूज
मऊ । पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन मे अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाय जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 03.06.2022 को थाना कोपागंज पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर दांडी मोड के पास से दो पिकअप वाहन एक बिना नम्बर दूसरा यूपी 54 टी 4914 में कू्ररतापूर्वक लाद कर वध हेतु जा रहे 17 राशि गोवंश जिसमें दो मृत अवस्था, बरामद कर एक तश्कर जमीर पुत्र सत्तार निवासी नसीराबाद खुर्द थाना कोपागंज जनपद मऊ को गिरफ्तार किया गया जामातलासी में उक्त गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस 303 बोर बरामद किया गया। इस सम्बन्ध मे उक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 212/22 धारा 420,467,468,471 भादवि0 व धारा 3/5(ए)/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशुकू्ररता अधिनियम का अभियोग व बरामद अवैध तमंचा कारतूस के सम्बन्ध में आयुद्ध अधिनिमय का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया तथा उक्त बरामद वाहन को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सीज किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
- जमीर पुत्र सत्तार निवासी नसीराबाद खुर्द थाना कोपागंज जनपद मऊ।
बरामदगी- - दो पिकअप वाहन एक बिना नम्बर दूसरा यूपी 54 टी 4914।
- 17 राशि गोवंश (2 मृत अवस्था में)।
- एक अवैध तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस 303 बोर।