नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने नाला निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन,नगरवासियों को दी बड़ी सौगात,

धनञ्जय पाण्डेय दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन,मऊ । नगर विकास एवं उर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एके शर्मा मंगलवार को नगर पंचायत मधुबन पहुंचे। जहाँ पर उन्होंने मधुबन में भैरोपुर मोड़ से दुबारी मोड़ तक लगभग 1.5 किमी के बीच 26 करोड़ 42 लाख 13 हजार की लागत से बनने वाले मुख्य नाला निर्माण की आधारशिला रखी और वैदिक मंत्रोचार के साथ ही भूमिपूजन कर मधुबन नगर पंचायत के लोगों को सौगात दिया । इससे पूर्व मधुबन पहुंचे कैबिनेट मंत्री ने बनियाबान तिराहे पर स्थित बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहां कि आज प्रदेश में डबल इंजन की सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में विकास को एक नई गति देने का कार्य कर रही है। आज उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। बाबा का बुलडोजर जमकर गरज रहा है। माफिया थरथर काँप रहे हैं। आगे उन्होंने जनपद के विकास पुरूष कहे जाने वाले स्व.कल्पनाथ राय के अधूर सपने को पूर्ण करने एवं जनपद को विकास हब बनाने का भरोसा दिया । कार्यक्रम को विधायक रामविलास चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार राय, पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्पल राय, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता, नि.चेयरमैन प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया ने संबोधित कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व क्षमता पर भरोसा जताते हुए 2024 में पुनः केंद्र में भाजपा सरकार के गठन की बात कही। कार्यक्रम के आयोजक नि. नगर पंचायत अध्यक्ष माधुरी मद्धेशिया ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया और मधुबन नगर पंचायत को विकास के पथ पर और आगे ले जाने की बात कही। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि फतेहपुर मंडाव प्रवीण कुंवर सिंह शुभम, राहुल दीक्षित, जितेंद्र नाथ मल्ल,श्रीकांत शर्मा,प्रधान शशिकांत कुमार, रिंकू गोस्वामी, संजय साहू, संतोष पाण्डेय,मनोज शुक्ला, बलवंत चौधरी,रमेश कुमार,एसडीएम मनोज कुमार तिवारी, अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार,नायब तहसीलदार अभिजीत प्रताप सिंह,क्षेत्राधिकारी अभय कुमार सिंह,थाना प्रभारी अब्दुल वहीद सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व पुलिस बल मौजूद रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *