धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़
मधुबन,मऊ। आजकल युवा नशे के आदि हो रहे हैं। तरह-तरह के नशा के कारण देश का भविष्य कहे जाने वाले युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है । आज पूरे जिले में युवा वर्ग नशे की चपेट में आ चुके हैं। और अब समय रहते इसे नहीं रोका गया तो आने वाली पीढ़ी पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी। नशे की लत में युवा पीढ़ी पैसा,सेहत और प्रतिष्ठा को दांव पर लगा दे रही हैं। तहसील बार एसोसिएशन नवनिर्वाचित अध्यक्ष धनंजय पांडे ने नशे में धुत युवा पीढ़ी को लेकर बताया कि नशा करता है खराब मिलकर करो इसका बहिष्कार। ऐसे में सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के साथ-साथ शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने की जरूरत है, साथ ही हमारे समाज और परिवार का युवा पीढ़ी जो नशे की आदत के कारण बर्बाद हो रहा है उसे रोकना है। नशा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है।