8 जिलों में स्थायी पुलिस लाइन का निर्माण कार्य होगा
महिला बटालियन और पीएसी वाहिनी के लिए नई आवासीय सुविधाएं जल्द पूरी होंगी
दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ।उत्तर प्रदेश के पुलिसकर्मियों को बेहतर आवासीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन में बहुमंजिला आवासीय भवनों के निर्माण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनपद संभल, हापुड़, चंदौली, औरैया, अमरोहा, शामली सहित 8 जनपदों में स्थायी पुलिस लाइन का निर्माण तेजी से पूरा किया जाए, जिससे पुलिस बल के कामकाज में सुविधा हो।
मुख्यमंत्री ने अलीगढ़ पुलिस लाइन में ट्रांजिट हॉस्टल (04 ब्लॉक, जी-12) के निर्माण को अप्रैल 2025 तक पूरा करने के आदेश दिए। साथ ही, उन्नाव में राज्य अग्निशमन प्रशिक्षण महाविद्यालय और लखनऊ में वीरांगना ऊदा देवी महिला पुलिस बटालियन के आवासीय एवं अनावासीय भवनों के निर्माण में भी तेजी लाने पर जोर दिया।
इसके अतिरिक्त, लखनऊ में 01वीं वाहिनी विशेष सुरक्षा बल, अमेठी पुलिस लाइन, बदायूं में पीएसी महिला वाहिनी, मुरादाबाद में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, और मेरठ, गोरखपुर एवं सीतापुर में पीटीएस की क्षमता दोगुनी करने के कार्य समयबद्ध ढंग से पूरे करने के निर्देश दिए गए। गौतमबुद्धनगर में 49वीं वाहिनी पीएसी बटालियन, शामली में नई पीएसी वाहिनी, अयोध्या में विधि विज्ञान प्रयोगशाला और मेरठ व गोरखपुर में महिला पीएसी वाहिनी की स्थापना हेतु भवन निर्माण को प्राथमिकता दी गई है।
मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि अनुबंध की शर्तों का पालन न करने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने में कोई संकोच न किया जाए। यह कदम पुलिसकर्मियों को गुणवत्तापूर्ण आवासीय सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।