पुलिस अधीक्षक हरदोई राजेश द्विवेदी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन हरदोई का किया गया वार्षिक निरीक्षण

राजन त्रिवेदी दैनिक इंडिया न्यूज़ हरदोई

दिनांक 03.03.2023 को पुलिस अधीक्षक हरदोई राजेश द्विवेदी* द्वारा शुक्रवार की परेड रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर कराते हुये परेड की सलामी ली गई। सलामी ग्रहण करने के उपरांत पुलिस बल की दौड़ कराई गई एवं टोली वार परेड ड्रिल का निरीक्षण करते हुए परेड ड्रिल के संबंध में जानकारी दी गई तथा यू0पी0 112 पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर संबंधित को पीआरवी के मानक के अनुसार समस्त आवश्यक उपकरणों को अपने पास रखने व उनके सुव्यवस्थित रखरखाव हेतु निर्देशित किया गया। शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए समस्त पुलिस कर्मियों से दौड़ लगवायी गयी एवं अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल भी करवाया गया ।

     इसके पश्चात महोदय द्वारा क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, जीडी कार्यालय, पुलिस लाइन भवन, एमटी शाखा, जिला प्रशिक्षण इकाई कक्ष,लाइब्रेरी, बैरक, स्टोर रूम,जिला नियंत्रण कक्ष, अभिलेखों, सीज किए व दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के रखरखाव के पश्चात पुलिस लाइन में बैडमिंटन कोर्ट,स्विमिंग पूल व जिम्नेजियम के प्रस्ताव के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए व भोजनालय के निरीक्षण के दौरान भोजन की गुणवत्ता को परखा व पुलिस जवानों के ड्यूटी पर निकलने से पहले समय से भोजन बनवाने के लिए सबंधित अधिकारी को दिशा निर्देश दिए गए।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी रिजर्व पुलिस लाइन हरदोई, क्षेत्राधिकारी हरियावां व प्रतिसार निरीक्षक व पुलिस लाइन के अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहें।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *