पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से आठ वारंटी गिरफ्तार किए

धनञ्जय पाण्डेय दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन,मऊ। कोतवाली मधुबन पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से आठ वारंटी गिरफ्तार किए हैं। अभियुक्तों के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय के निर्देशन पर थाना प्रभारी अब्दुल वहीद के नेतृत्व में गठित टीम ने बृहस्पतिवार को जिला बदर, गैंगस्टर के वांछित अभियुक्त और वारंटी अभियुक्तों की धरपकड़ का अभियान चलाया। विभिन्न गांवों से न्यायालयों में वांछित चल रहे आठ की संख्या में वारंटी को पुलिस ने दबिश से दबोच लिया। फिलहाल सभी को चालान भेजा गया है। पुलिसिया कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत सक्रिय हुई कोतवाली पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही प्रारंभ कर दिया है। उसी क्रम में मधुबन पुलिस द्वारा कुल 08 क्रमशः झपटी गुप्ता, संजय गुप्ता निवासी छत्तरपुर, सरिता निवासी सिसवा, शंकर निवासी महुआनी, मनीष निवासी दुबारी, भोलू निवासी गंगऊपुर, विनीत निवासी अहिरौली,पारस निवासी भंवरापुर थाना मधुबन को पुलिस ने धर दबोचा। इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अब्दुल वहीद, उपनिरीक्षक उमेश चंद्र यादव, उपनिरीक्षक सुशील कुमार दूबे, कांस्टेबल जयप्रकाश गौड़, कांस्टेबल अरुण कुमार यादव, हेड कांस्टेबल प्रमोद प्रताप सिंह, कांस्टेबल हनुमान शंकर दूबे आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *