प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में ‘हर घर तिरंगा अभियान’ का किया आह्वान

दैनिक इंडिया न्यूज़ 28 जुलाई 2024 नई दिल्ली ।आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में 15 अगस्त को मनाए जाने वाले ‘स्वतंत्रता दिवस’ और उससे जुड़े ‘हर घर तिरंगा अभियान’ पर देशवासियों के उत्साह की सराहना की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस अभियान में भाग लेकर हम सभी देश की शान तिरंगे के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान व्यक्त कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से आह्वान किया कि वे तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी लेकर harghartiranga.com पर अपलोड करें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ हमें देशभक्ति से ओतप्रोत करती हैं और हमारे वीर सपूतों, ज्ञात-अज्ञात अमर बलिदानियों तथा राष्ट्रभक्तों की स्मृतियों को सम्मानित करती हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस जन-आह्वान से जुड़कर हम भारत माता के वीर सपूतों को नमन करें। उन्होंने सभी नागरिकों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *