

ग्रेटर नोएडा, 25 सितंबर (विशेष संवाददाता दैनिक इंडिया न्यूज़):प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS-2025) के उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। यह प्रतिष्ठित आयोजन उत्तर प्रदेश की आर्थिक क्षमता और ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP)’ पहल को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करेगा।




ट्रेड शो का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प पर विशेष ज़ोर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि बदलती हुई दुनिया में भारत अब किसी पर भी निर्भर रहना मंजूर नहीं कर सकता और भारत को आत्मनिर्भर बनाना ही होगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष ट्रेड शो में रूस को ‘कंट्री पार्टनर’ बनाया गया है, जो भारत के साथ उसके पुराने और समय-परीक्षित साझेदारी को और बल देगा।


यह ट्रेड शो 25 सितंबर से 29 सितंबर 2025 तक चलेगा। इसका मुख्य उद्देश्य राज्य के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSME) और कारीगरों को अंतरराष्ट्रीय खरीदारों से सीधे जोड़ना है। अनुमान है कि इस पाँच दिवसीय मेले में 10 लाख से अधिक लोग भाग लेंगे और लगभग ₹5,000 करोड़ का व्यापार होने की उम्मीद है। शो में ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ (ODOP) के विशिष्ट उत्पादों को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जा रहा है।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, राकेश सचान , नन्द कुमार गुप्ता नंदी,राकेश सचान,संजय निषाद,अनिल राजभर सहित 532 विदेशी बिजनेस डेलीगेट उपस्थित रहे। तथा राष्ट्रीय सनातन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और वहाँ के सम्मानित लोग भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।