प्रधानों ने एनएमएमएस के विरोध में ब्लॉक मुख्यालय में किया प्रदर्शन

   धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़

मधुबन,मऊ। मनरेगा में बकाया भुगतान को लेकर प्रधानों ने सोमवार को नगर पंचायत के नहर रोड स्थित ब्लॉक परिसर में नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। प्रधान संघ ने खंड विकास अधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन एडीओ आईएसबी अरुण कुमार खरवार को सौंपते हुए एनएमएमएस की बाध्यता समाप्त करने की मांग किया। प्रधानों ने मनरेगा में एनएमएमएस प्रणाली से हाजिरी पर रोक लगाने, मनरेगा से कराए गए सभी विकास कार्यों का शीघ्र भुगतान व प्रत्येक ग्राम पंचायत का मस्टररोल शून्य करने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर प्रधान संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश कुमार राजभर ने बताया कि नौ जनवरी से ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायतों में काम बंद कर हड़ताल है। कहा कि मनरेगा योजना अन्तर्गत मनरेगा के कार्यो को एनएमएमएस करने का आदेश शासन से प्राप्त हुआ है,जबकि हम लोगो के विकास खण्ड के अधिकतर ग्राम पंचायतो में मोबाइल नेटवर्किंग सही रूप से संचालित न होने के कारण एनएमएमएस नही हो पा रहा है।ऐसी दशा में एनएमएमएस से उपस्थिति दर्ज करने में मनरेगा का कार्य बाधित होगा व मजदूरों के सामने भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी । कहा कि श्रमिकों के मांग के आधार पर मस्टररोल पर भुगतान नहीं हो पा रहा है । इसलिए कोई भी श्रमिक कार्य स्थल पर आकर उसमें शामिल नहीं हो सकता है ।सरकार को चाहिए उनके कार्य दिवस के साथ-साथ दैनिक भुगतान बढ़ाते हुए सही समय पर दिया जाए। प्रदर्शन से पहले ब्लॉक सभागार में ग्राम प्रधान संघ की बैठक हुई। इसमें प्रधानों ने मनरेगा के विकास कार्यों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। इस मौके पर प्रधान मनोज कुमार, धनंजय यादव, प्रेम प्रकाश,सोहन यादव,रिंकी देवी,जितेंद्र कुमार, रामलाल राजभर, मनोज यादव, भोलानाथ कनौजिया,नखड़ू पासवान आदि मौजूद रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *