डीडी इंडिया न्यूज़ संवाददाता-धनञ्जय पाण्डेय
मधुबन, मऊ। जहां सर्दी ने दस्तक देना प्रारंभ कर दिया है। वहीं तापमान में गिरावट भी देखने को मिलने लगी। जहां आज भी हमारे देश में ऐसा है कि लाखों परिवार बिना छत के रात्रि गुजारा कर रहे।तो ठंड से ठिठुर रहे। उसी क्रम में आदर्श नगर पंचायत मधुबन के वार्ड नंबर 7 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में बुधवार के दिन जरूरतमंदों व आगंतुकों,राहगीरों,निराश्रित, असहाय लोगों के आवागमन को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में प्रभात रैन बसेरा का उद्घाटन सिंधु देवी,नगर पंचायत अध्यक्ष माधुरी मद्धेशिया पत्नी शंकर मद्धेशिया,भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष उमा मल्ल के हाथों प्रभात रैन बसेरा का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। वही लोगों ने एक-दूसरे का माल्यार्पण व मुंह मीठा करा कर स्वागत व सम्मान भी किया। वहीं जानकारी देते हुए चेयरमैन प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया व डॉ बी.के.यादव ने बताया कि आज से प्रभात रैन बसेरा का शुभारंभ कर दिया गया है। ताकि ठंड से लोग बच सके। और जरूरतमंदों की अधिक से अधिक मदद हो सके। प्रभात रैन बसेरे में अभी 15 बेड की व्यवस्था की गई है।जरूरत पड़ने पर बेडों की संख्या बढ़ाने का काम किया जाएगा। इस उक्त अवसर पर तमाम ग्रामीण महिलाएं गणमान्य जन सभासद रिंकू मद्धेशिया,लाल बहादुर मल्ल,गोलू मौर्य,सोनू कुमार, महेंद्र शर्मा,अश्वनी राजभर, बलवंत कुमार ,पीयूष मद्धेशिया,बृजेश गुप्ता, अजय मद्धेशिया,रमेश यादव तमाम लोग उपस्थित रहे।