धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़
मधुबन,मऊ। सोमवार को फतेहपुर मंडाव ब्लॉक में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल संपन्न हुआ एमएलसी चुनाव के लिए फतेहपुर मंडाव ब्लॉक पर बनाए गए क्रमशः 195 व 196 दोनो बूथों पर सकुशल मतदान हुआ। यहां सभी जनप्रतिनिधि व स्नातक मतदाता ने पहुंचकर वोट किया। प्रत्येक केंद्र पर मजिस्ट्रेट की निगरानी एवं सीसीटीवी के निगाहवानी में मतदान कराया गया। सुबह 8 बजे से शुरू हुए इस मतदान में सभी मतदाताओं ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। वही शाम 4 बजे तक कुल 2041 मतों की संख्या में 826 मतदाताओं ने दोनो बूथ मिलाकर 40.47 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न हो इसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे । मतदान केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था में क्षेत्रीय सीओ अभय कुमार सिंह,थानाध्यक्ष मधुबन सुदेश कुमार सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। मतदान केन्द्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट गोरखनाथ व पीठासीन अधिकारी सुनील कुमार सिंह व विकायल भारती तैनात किए गये थे। जिन पर पूरी सुरक्षा और पारदर्शिता के साथ चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। फतेहपुर मंडाव ब्लॉक में एमएलसी पद के लिए सकुशल मतदान सम्पन्न हुआ है। चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए उपजिलाधिकारी मनोज कुमार तिवारी व क्षेत्राधिकारी अभय कुमार सिंह लगातार मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ है और शाम 4 बजे समाप्त हुआ। इस मौके पर बीडीओ जयेश कुमार सिंह,बाबू जयंत सिंह,संजय सिंह आदि मौजूद रहे।