धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़
मधुबन,मऊ। युवा के लिए रोचक सीवान और गोंडा टीमों के बीच हुआ महामुकाबला पूर्व कैबिनेट मंत्री ने विजेता टीम को कप प्रदान किया। शनिवार को वीएमवाई इंटरनेशनल स्कूल गंगऊपुर मधुबन के खेल मैदान पर आयोजित 6 दिवसीय अंतरप्रांतीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच गोण्डा एंव सीवान बिहार की टीमों के बीच हुआ। यह मुकाबला एकतरफा रहा। मैच की शुरुआत से ही सिवान बिहार की टीम गोण्डा पर हावी रही और 90 मिनट के इस खेल में मैच पर पूरी तरह अपनी पकड़ बनाये रखा और गोण्डा को 5-1 के एक बड़े अंतर से हराकर फाइनल ख़िताब पर अपना कब्ज़ा जमाया। विजेता एवं उपविजेता दोनों टीम के खिलाड़ियों को आयोजकों द्वारा ट्राफी, व्यक्तिगत पुरस्कार एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया गया
दर्शकों में दिखा भारी उत्साह
वीएमवाई युवा उत्सव के नाम से आयोजित इस 6 दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह देखने को मिला। पूरा खेल मैदान दर्शकों से खचाखच भरा नजर आया। हालांकि बीते सोमवार से शुरू हुए इस प्रतियोगिता को देखने के लिए रोज ही दर्शकों की भारी भीड़ जुट रही थी मगर शनिवार को फाइनल मुकाबला देखने को लेकर फुटबॉल प्रेमियों में एक अलग तरह का जुनून देखने को मिला और बड़ी संख्या में लोग दोनों टीमों के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते नजर आये।
रंगारंग आगाज, मनमोहक प्रस्तुति से दर्शक गदगद
फाइनल मुकाबला की शुरुआत से पहले वीएमवाई इंटरनेशनल स्कूल की छात्र-छात्राओं ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति से उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री सदर विधायक आजमगढ़ दुर्गा प्रसाद यादव व विशिष्ट अतिथि बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एंव शांति का प्रतीक कबूतर को हवा में उड़ा कर मैच की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि फुटबॉल को लेकर ग्रामीण अंचल के लोगों में यह उत्साह देख कर एक सुखद एहसास हो रहा है। उन्होंने ग्रामीण अंचलों में समय समय पर इस प्रकार के आयोजन पर बल दिया ताकि क्रिकेट के बढ़ते क्रेज के बीच फुटबॉल को लेकर भी लोगों की दीवानगी बनी रहे। उन्होंने आयोजन कमेटी को प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये धन्यवाद भी दिया।
अतिथियों एंव दर्शकों का जताया आभार
आयोजक वीएमवाई इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक एंव पूर्व ब्लॉक प्रमुख चंद्रमणि यादव गुड्डू ने समापन पर सभी अतिथियों, आयोजन कमेटी के सदस्यों एवं दर्शकों के प्रति आभार प्रकट किया।
निर्णायक की भूमिका में तरुण प्रताप यादव, प्रभात मिश्रा, मारूफ अहमद एंव राजू कुमार ने अपने दायित्व का निर्वहन किया तो वहीं बृजेश यादव ने कमेंटेटर की जिम्मेदारी को संभाला।
इस दौरान ऋषि राम नरेश ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन विजय मल्ल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामायण यादव, पूर्व सपा जिला अध्यक्ष शैलेंद्र उर्फ साधु, पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय शंकर यादव, सपा जिला अध्यक्ष दूधनाथ यादव,अप्पू मौर्य, राजेश यादव सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।