◆एक लाख से अधिक बंगाली बन्धु निवास करते हैं केवल लखनऊ में-
उदय राज दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ : बंगो लोक भारती एवं भाजपा महिला मोर्चा कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका चक्रवर्ती मुखर्जी के प्रयास से उत्तर प्रदेश में बंगाली समाज को एकत्र कर बंगाली महासभा का गठन कर लिया गया
। बंगो लोक भारती के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. देबज्योति एवं राष्ट्रीय प्रभारी राष्ट्रीय सह सचिव डॉक्टर पार्थ प्रतिम ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में लाखों बंगाली समुदाय के लोग रहते हैं परन्तु बंगाली समुदाय के लोगों का कोई मंच अभी तक नहीं है। समुदाय के तमाम लोगों ने राष्ट्रीयता, देशप्रेम तथा रचनात्मक कार्यों में बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया है तथा राष्ट्र का मान बढ़ाया है और अब इन सभी को एक मंच पर लाना ही “बंगाली महासभा” की स्थापना का उद्देश्य है।
इस कार्यक्रम में मार्गदर्शक के रूप में एमएलसी एवं नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने सरकार के साथ सेतु बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में बंगाली समाज के वरिष्ठ लोगों जनसंघ से जुड़े हुए बहुत वरिष्ठ पुराने बंगाली कार्यकर्ता भी सम्मिलित हुए जिन्होंने स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान के बारे में चर्चा की।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद प्रमोद सिंह, सुजॉय कुमार, तापस दास व सैकड़ों बंगाली बन्धु उपस्थित थे।