बगैर हेलमेट और तीन सवारी पर सख्त कार्रवाई, पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

बाराबंकी, दैनिक इंडिया न्यूज़। रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में हथौंधा चौकी इंचार्ज अशोक कुमार वर्मा के नेतृत्व में कोटवा सड़क चौराहे पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट और तीन सवारी लेकर चलने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई। कई वाहन चालकों के चालान काटे गए, जबकि कुछ लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

चौकी इंचार्ज अशोक कुमार वर्मा ने स्पष्ट किया कि हेलमेट न पहनने और तीन सवारी बैठाने पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर यह चेकिंग अभियान चलाया गया, जो आगे भी जारी रहेगा।

सुरक्षा के लिए हेलमेट अनिवार्य

चौकी इंचार्ज ने वाहन चालकों से सुरक्षा नियमों का पालन करने, हेलमेट लगाने और दोपहिया वाहन पर केवल दो सवारी बैठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हेलमेट न होने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

इस चेकिंग अभियान में दीवान सुरेश कुमार, उमेश कुमार, पुलिसकर्मी सोनू फौजदार, सरवन, मोहम्मद आसिफ समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

इसके अलावा, चौकी इंचार्ज हथौंधा ने आमजन से होली का त्यौहार शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *