धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़
मधुबन,मऊ। तहसील क्षेत्र में जीवन के लिए घातक चाईनीज मांझा धड़ल्ले से बिक रहे हैं। पूर्व में कई जानलेवा हादसे भी हो चुके हैं। इसके बाद भी चाईनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कोई रोक नहीं हो पाई। क्षेत्र में मधुबन बाजार, ग्रामीण इलाके, चट्टी चौराहों पर चाईनीज मांझा को उड़ाते देखा गया एवं बाजारों में धड़ल्ले से बिक्री मकर संक्रांति के अवसर पर हुई। कई इलाकों में पतंग की दुकानों पर चाईनीज मांझा बिक रहा है। इस मांझे की वजह से कई बड़े हादसे भी हो चुके हैं। पुलिस-प्रशासन की ओर से मांझा बेचने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही है। चीनी मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध है, लेकिन पतंग कारोबारियों को इस मांझे में ज्यादा मुनाफा मिलता है।