सेंट एंटोनी स्कूल में डॉ. रति अधौलिया के मार्गदर्शन में सफल कार्यक्रम
अल्बर्ट डेविड लिमिटेड का स्वास्थ्य जागरूकता अभियान जारी
दैनिक इंडिया न्यूज़,लखनऊ: शहर की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रति अधौलिया के नेतृत्व में सेंट एंटोनी स्कूल, अलीगंज में बालिकाओं के लिए एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियों को माहवारी स्वच्छता और पीसीओडी (पॉलीसिस्टिक ओवेरियन डिसऑर्डर) के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम का आयोजन अल्बर्ट डेविड लिमिटेड के तत्वावधान में किया गया।
डॉ. रति अधौलिया ने माहवारी के दौरान स्वच्छता के महत्व, सावधानियों और पीसीओडी के लक्षण, कारण और बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। संवाद सत्र के दौरान छात्राओं ने अपनी समस्याओं और जिज्ञासाओं को खुलकर रखा, जिनका समाधान डॉ. अधौलिया ने सरल और सटीक तरीके से किया।
कार्यक्रम में सेंट एंटोनी स्कूल के प्रधानाध्यापक ब्रदर मोरली एंटनी ने डॉ. रति अधौलिया का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। उन्होंने बालिकाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए इस पहल की सराहना की। अल्बर्ट डेविड लिमिटेड के मैनेजर अनुराग नयन और प्रोडक्ट स्पेशलिस्ट एसपी मिश्रा ने भी कार्यक्रम की सफलता में अहम भूमिका निभाई।
एसपी मिश्रा ने बताया कि अल्बर्ट डेविड प्रबंधन स्वास्थ्य जागरूकता के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम विभिन्न स्कूलों में आयोजित किए जाएंगे।
इस जागरूकता अभियान ने न केवल छात्राओं को स्वच्छता और पीसीओडी के प्रति जागरूक किया, बल्कि उनके आत्मविश्वास और स्वास्थ्य संबंधी समझ को भी मजबूत किया।