दैनिक इंडिया न्यूज़, 24 अगस्त 2024, मऊ: मऊ जिले के अमिला बाजार स्थित एक बिना लाइसेंस संचालित मेडिकल स्टोर पर 23 अगस्त 2024 को जिलाधिकारी और औषधि एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारा और दुकान को सीज कर दिया। इस छापेमारी का नेतृत्व जिलाधिकारी और आजमगढ़ मण्डल के सहायक आयुक्त औषधि, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेश पर किया गया। टीम में औषधि निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह, श्रीमती सीमा वर्मा, शिद्धेश्वर शुक्ला, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत कुमार त्रिपाठी, सत्यराम यादव, विजय प्रकाश, और थाना कोतवाली घोसी के पुलिस बल शामिल थे।
छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोर का संचालन बिना लाइसेंस के पाया गया। मौके पर मौजूद विक्रेता अमरदीप गुप्ता, पुत्र कन्हैया लाल गुप्ता, ने खुद को इस मेडिकल स्टोर का मालिक बताया। प्रतिष्ठान में रखी गई सभी औषधियों को मौके पर ही सीज कर दिया गया, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹1,57,000 है। मेडिकल स्टोर में बड़ी मात्रा में औषधि होने के कारण कार्रवाई देर रात तक जारी रही।
संयुक्त टीम ने औषधियों में से दो संदिग्ध औषधि और दो खाद्य पदार्थों का नमूना संग्रहित किया, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है। प्रयोगशाला से रिपोर्ट मिलने के बाद संबंधित विक्रेता के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्यवाही माननीय न्यायालय में की जाएगी।