बोरा इन्स्टीट्यूट में आयोजित हुआ सत्रारम्भ समारोह

डी डी इंडिया न्यूज/उदय राज ब्यूरो चीफ लखनऊ

लखनऊ। 11 नवम्बर 2021

बोरा इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेन्ट साइन्सेज निकट बृज की रसोई सीतापुर रोड लखनऊ में आज बी0एड0, बी0एल0एड0, बी0काॅम0 एवं बी0बी0ए0 के सत्रारम्भ समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रो0 अनिल कुमार शुक्ला, कुलपति महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर, राजस्थान, डाॅ0 नीरज बोरा विधायक उत्तर विधानसभा,लखनऊ, डाॅ0 पुष्कर मिश्रा (नीति निर्माता घोषणा पत्र भा0ज0पा0) प्रबन्धक श्री पंकज बोरा, निदेशक डा0 आकाश बोरा, प्राचार्या डाॅ0 सरोज पाण्डेय, पूर्व प्राचार्य डाॅ0 पंकज कुमार, उपप्राचार्या डाॅ0 जया सिंह, ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कालेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
कुलपति प्रो0 अनिल कुमार शुक्ला ने नवागत छात्र/छात्राओं को शुभकामनायें देते हुए शिक्षा के उदे्दश्यों तथा उसके व्यवहारिक ज्ञान पर प्रकाश डाला। उन्होंने शिक्षा के द्वारा विद्यार्थियों में नैतिक मूल्य, आचरण की महत्ता पर बल दिया। उन्होंने शिक्षा को विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास का सम्भवता माध्यम बताया।
डा0 नीरज बोरा ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थी ही वह माध्यम है जो भारत को विश्वगुरू बना सकते है। छात्र शिक्षा के माध्यम से ही अपना सर्वागीण विकास कर सकते है।
डा0 पुष्कर मिश्रा ने शिक्षा के सभी पक्षों पर बल देते हुए कहा कि शिक्षा का मूल कर्तव्य है कि वह विद्यार्थी के अन्दर नैतिक मूल्यों का विकास कर करे।
कार्यक्रम के आरम्भ में महाविद्यालय के प्रबन्धक श्री पंकज बोरा, ने कुलपति प्रो0 अनिल कुमार शुक्ला को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्या डाॅ0 सरोज पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष श्री एस0एन0 सिंह, कामर्स डिपार्टमेन्ट की विभागाध्यक्षा डा0 विजय लक्ष्मी शर्मा, मैनेजमेन्ट डिपार्टमेन्ट की विभागाध्यक्षा डाॅ0 स्तुति त्रिपाठी, संस्थान के रजिस्ट्रार श्री चेतन मिश्रा तथा सभी प्राध्यापक एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *