दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ।श्रावण मास के पवित्र माह में बाबा भोले शंकर की आराधना पूजा विधिपूर्वक की जाती है। इसी अवसर पर विभिन्न शिवालयों से कांवड़ यात्रा की शुरुआत होती है। यात्रा के मार्ग पर शासन-प्रशासन द्वारा शिव भक्तों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जाती हैं। इसी कड़ी में भारतीय जाट सभा द्वारा एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।
भारतीय जाट सभा, पलिया कलां, जनपद लखीमपुर खीरी के भक्तों के सहयोग से आयोजित यह भंडारा सुबह से शुरू होकर प्रभु की इच्छा तक चलता रहेगा। कार्यक्रम में प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है।
भारतीय जाट सभा के संरक्षक चौधरी बंकण सिंह, अध्यक्ष चौधरी धर्मेंद्र सिंह और आयोजन मंडल के सदस्य गण चौधरी उदय पाल सिंह, चौधरी नरेंद्र सिंह, चौधरी संजय सिंह, चौधरी अरविंद सिंह, चौधरी विकास सिंह, चौधरी हर्ष राणा, चौधरी सुमित राणा, चौधरी मुकुल सिंह, चौधरी गौरव सिंह, चौधरी प्रभात सिंह, चौधरी सचिन सिवाच, चौधरी राजेंद्र सिंह, चौधरी पप्पू सिंह, चौधरी पवन सिंह तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
सभी ने समर्पण और सच्ची लगन के साथ भंडारे में आए हुए सभी भक्तों का स्वागत किया और प्रसाद वितरित किया। सभी वरिष्ठजनों ने इस प्रकार के सामाजिक और व्यवहारिक कार्यों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।